कांकेर: बीजापुर के बाद अब कांकेर में नक्सल एनकाउंटर हुआ है. कांकेर और नारायणपुर की सीमा पर यह नक्सल एनकाउंटर हुआ है. डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी. कांकेर पुलिस और सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी की नक्सलियों के माड़ डिवीजन के माओवादी कांकेर और नारायणपुर बॉर्डर पर मौजूद हैं. उसके बाद फोर्स ने ऑपरेशन शुरू किया. दोपहर 12.30 बजे यह मुठभेड़ शुरू हुई है.
रुक रुक कर हो रही फायरिंग: कांकेर पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर कांकेर बॉर्डर पर एनकाउंटर में रुक रुक कर फायरिंग हो रही है. कांकेर पुलिस की तरफ से जारी की गई जानकारी में यह आशंका जताई जा रही है कि कई नक्सली इस एनकाउंटर में मारे गए हैं. कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है.
मुठभेड़ स्थल पर सर्चिंग जारी: कांकेर पुलिस की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुठभेड़ स्थल पर अभी सर्चिंग जारी है. सर्चिंग के बाद ही इस नक्सल एनकाउंटर के बारे में और जानकारी अलग से जारी की जाएगी.
बीजापुर एनकाउंटर में मारे गए आठ नक्सली: इससे पहले शनिवार को बीजापुर के गंगालूर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस एनकाउंटर में आठ नक्सली मारे गए. बीजापुर एसपी ने इस एनकाउंटर में 16 लाख के इनामी नक्सलियों के मारे जाने की बात मीडिया से शेयर की है. इस मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली कमलेश नीलकंठ मारा गया है. नक्सली कमलेश माओवादियों के पश्चिम बस्तर संभाग के अंतर्गत गंगालूर क्षेत्र समिति का मेंबर था. बीजापुर पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.