Left Banner
Right Banner

चुनाव से पहले नक्सल मिशन फेल – पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 47 डेटोनेटर जब्त!

औरंगाबाद: आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर पुलिस के स्तर पर जिले के सभी इलाकों को चिह्नित कर अपराध व नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के मद्देनजर औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

47 डेटोनेटर एवं केबल (तार) को बरामद किया गया. इस कार्रवाई से नक्सलियों के हौसले पस्त हुए हैं. यह कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र के लडुड्या पहाड़ी क्षेत्र में की गई. बरामद सभी डेटोनेटर को यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट किया गया. पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि सुरक्षा बलों की भनक पाकर नक्सली फरार हो गए.

इस दौरान लडुड्या पहाड़ी क्षेत्र से 47 डेटोनेटर एवं केबल (तार) को बरामद किया गया. इस कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है. पुलिस अधीक्षक ने साफ किया है कि कहीं से भी किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisements
Advertisement