Vayam Bharat

प्रेशर आईईडी विस्फोट में नाबालिग की मौत पर नक्सल संगठन ने परिवार से मांगी माफी, पत्रकारों को दी नसीहत

बस्तर। बीते 27 जुलाई को बीजापुर जिले के मुतवेंदी विस्फोट गांव में प्रेशर आईईडी विस्फोट की घटना में एक 10 वर्षीय युवक हिड़मा कोवासी की मौत के पर नक्सल संगठन ने माफी मांगी है। इस आशय का एक पत्र नक्सल संगठन की तरफ से जारी किया गया है।

Advertisement

माओवादियो की पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव मोहन के हवाले से जारी पत्र में घटना पर नक्सल संगठन की तरफ से हिड़मा के अलावा अप्रैल माह में गड़िया की मौत पर दुख प्रकट करते हुए परिवार से माफी मांगी है।


नक्सल संगठन के हवाले से कहा गया है कि ग्रामीणों को बम प्लांट करने की सूचना दी गई थी और जंगल के उस रास्ते जाने को मना भी किया गया था।

आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था। जनता को नुकसान पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था।
नक्सल संगठन का आरोप है कि आपरेशन कगार के नाम पर राज्य की विष्णु देव सरकार द्वारा बस्तर के विभिन्न इलाकों में फर्जी मुठभेड़ में 80 निर्दोष आदिवासियों की हत्या की गई है।

वही पत्र में मीडिया, पत्रकारों से सच्चाई सामने लाने की अपील के साथ ही नक्सल संगठन की तरफ से संगठन के विरुद्ध दुष्प्रचार जैसे समाचार प्रकाशन, प्रसारण का जिक्र करते हुए पत्रकार संघ, संगठन को विचार करने की नसीहत नक्सल संगठन की तरफ से दी गई है।

Advertisements