Vayam Bharat

नक्सल समाज और प्रदेश के विकास में बाधक, नक्सलमुक्त होगा छत्तीसगढ़ प्रदेश – केंद्रीय मंत्री तोखन साहू

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के एकदिवसीय दौरा हुआ, जिसमें उन्होंने भाजपा के चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की, साथ ही कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात भी की. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हर 6 वर्ष में यह सदस्यता अभियान चलता है.

Advertisement

जहां सभी लोग सदस्यता लेते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता लेकर शुरुआत की है. भाजपा में 6 वर्ष के बाद अपने आप सदस्यता समाप्त हो जाती है, उसके बाद नए सदस्यता अभियान की शुरुआत होती है. जिसके तहत पेंड्रा गौरेला में लक्ष्य के अनुसार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही उन्होंने नक्सली ऑपरेशन में जवानों को मिली कामयाबी सवाल के जवाब में कहा कि आने वाले समय में नक्सल मुक्त हमारा प्रदेश होगा.

नक्सल समाज और प्रदेश के विकास में बाधक हैं .गृह मंत्री ने कहा है कि आने वाले डेढ़ से 2 सालो में हमारा प्रदेश नक्सल मुक्त होगा यह अभियान जारी है.वही एटीआर में आने वाली समस्याओं के बारे में भी उन्होंने कहा कि बातचीत से इसका भी हल निकालेंगे. वही केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने गौरेला में विराजित माँ दुर्गा के दर्शन भी किये.

Advertisements