नारायणपुर। अबूझमाड़ के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है। जद्दा और मरकुम गांव के बीच पगडंडी रास्ते पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब कानागांव के कुछ ग्रामीण अपने दैनिक काम से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में छिपाकर रखा गया विस्फोटक सक्रिय हो गया और जोरदार धमाका हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्चिंग शुरू कर दी गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि अनजान रास्तों और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।