कांकेर : छत्तीसगढ़ में फोर्स नक्सलियों का काल बनीं हुई है. मॉनसून के सीजन में भी नक्सलियों को फोर्स ने चैन की सांस नहीं लेनी दी है.कांकेर के बीनागुंडा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए नक्सल ऑपरेशन में फोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है. फोर्स ने महिला नक्सली को ना सिर्फ ढेर किया बल्कि मौके से ऐसे कई नक्सली सामान जब्त किए हैं,जो शायद पहले कभी किसी ने नहीं देखें. जवान जब ऑपरेशन के बाद वापस कैंप में आए तो उन्होंने जब्त किए गए सारे सामान को मीडिया के सामने दिखाया.जिसे देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि जंगल के अंदर नक्सल किस स्तर की प्लानिंग में जुटे हुए हैं.
जंगल में लैब का क्या है कनेक्शन ?: इस तरह से जंगल के अंदर एक लैब का होना और उसमें कई तरह के सामानों का मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है.अमूमन जिन चीजों का इस्तेमाल स्टूडेंट्स करते हैं,उन चीजों से नक्सली क्या करने वाले थे. आखिर नक्सलियों को इन चीजों की घने जंगल में क्या जरुरत है.ईटीवी भारत ने भी जब इन तस्वीरों को देखा तो कई तरह के सवाल मन में पैदा हुए, उनमें से कुछ सवालों के जवाब बेहद जरुरी है.
इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज: एनकाउंटर और मौके से लैब में इस्तेमाल होने वाले सामान जब्ती के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. फोर्स का मानना है कि इलाके में अभी और नक्सली छिपे हो सकते हैं. नक्सलियों की धरपकड़ के लिए फोर्स जंगल के अंदर मोर्चा संभाले हुए है. साल 2024 में अब तक हुए मुठभेड़ में 139 नक्सली मारे गए हैं. एनकाउंटर में ढेर हुए 139 नक्सिलयों में से अकेले 137 नक्सली बस्तर में ढेर हुए हैं. जबकि दो नक्सली धमतरी जिले में मारे गए हैं.