Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों को किया अगवा: जनअदालत में पीट-पीटकर एक को मार डाला, शव परिजनों को सौंपा; 2 लोगों को रिहा किया

सुकमा जिले के साकलेर गांव के चार आदिवासियों का नक्सलियों द्वारा अपहरण कर जनअदालत में जमकर पिटाई करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. तीन अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल है. मृतक का नाम माड़वी राजराव (20) है. बीजापुर एसपी किरण चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घायल दोनों युवकों की हालत सामान्य है. इस प्रकरण में किस्टाराम थाने में नक्सलियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार 8 जुलाई की है नक्सलियों इन युवकों को पकड़ कर अपने साथ ले गए थे जानकारी मिलने के एक पुलिस पार्टी घटनास्थल की ओर रवाना की गई थी पुलिस टीम ने युवक की मौत की तस्दीक की है.

जन अदालत में की पिटाई
बताया जाता है कि नक्सली इन चारों युवाओं को गांव स्थित उनके घरों से पकड़कर पास के जंगल में ले गए और उसके बाद नक्सलियों ने मंगलवार को जन अदालत लगा कर पहले इनकी जमकर पिटाई की,जिसमें राजराव की वहीं पर मौत हो गई. इसके बाद वहां मौजूद तीन अन्य ग्रामीणों को भी नक्सलियों ने जमकर पीटा. जिसमे से दो गंभीर बताए जाते है चौथे युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, और न ही पुलिस ने इनके नामों का खुलासा किया है. नक्सलियों का आरोप है . इन युवकों की मुखबिरी के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

यहां पिछले कुछ वर्षों में बस्तर में नक्सली आतंकी घटनाओं और हताहतों की संख्या को दर्शाने वाला डेटा चार्ट है, जिसे हिंदी में लेबल किया गया है. यह चार्ट 2018 से 2023 तक घटनाओं और हताहतों की संख्या में गिरावट का रुझान दर्शाता है.

Advertisements