राजनांदगांव : आज नवरात्र के पांचवें दिन पंचमी के अवसर पर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र कैसे सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू राजनांदगांव जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी की विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. डोंगरगढ़ पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
वही मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि नक्सली समाज के विकास में बाधक हैं प्रदेश के विकास में बाधक हैं वे नहीं चाहते कि इस प्रदेश और समाज का भला हो केंद्रीय गृह मंत्री ने 2026 तक नक्सली मुक्त प्रदेश होने की बात कही है और उसी दिशा में लगातार बड़ी कार्यवाही हो रही है .
2026 तक हमारा प्रदेश नक्सली मुक्त प्रदेश होगा जिसके बाद समाज और प्रदेश दोनों का विकास होगा.. डोंगरगढ़ के धार्मिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास को लेकर पूछे गए प्रश्न पर सांसद ने कहा कि माता के आशीर्वाद से वह सब कार्य किए जाएंगे जो शहर के विकास के लिए आवश्यक है और उसमें सरकार पूरा सहयोग करेगी.
शशांक उपाध्याय