Vayam Bharat

नक्सली समाज और प्रदेश के विकास में बाधक,2026 तक नक्सल मुक्त प्रदेश के साथ समाज और प्रदेश का होगा विकास: तोखन साहू

राजनांदगांव : आज नवरात्र के पांचवें दिन पंचमी के अवसर पर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र कैसे सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू राजनांदगांव जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी देवी की विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. डोंगरगढ़ पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

Advertisement

वही मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि नक्सली समाज के विकास में बाधक हैं प्रदेश के विकास में बाधक हैं वे नहीं चाहते कि इस प्रदेश और समाज का भला हो केंद्रीय गृह मंत्री ने 2026 तक नक्सली मुक्त प्रदेश होने की बात कही है और उसी दिशा में लगातार बड़ी कार्यवाही हो रही है .

2026 तक हमारा प्रदेश नक्सली मुक्त प्रदेश होगा जिसके बाद समाज और प्रदेश दोनों का विकास होगा.. डोंगरगढ़ के धार्मिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास को लेकर पूछे गए प्रश्न पर सांसद ने कहा कि माता के आशीर्वाद से वह सब कार्य किए जाएंगे जो शहर के विकास के लिए आवश्यक है और उसमें सरकार पूरा सहयोग करेगी.

शशांक उपाध्याय

Advertisements