छत्तीसगढ़ में रविवार को नक्सलियों ने दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया है. नक्सलियों ने एक हमला सुकमा जिले में किया है जहां 2 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं दूसरा हमला नक्सलियों ने धमतरी जिले में किया है. इस हमले में तुरंत सतर्क हुए जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. वहीं कुछ नक्सली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मुठभेड़ के बाद जवानों ने एक नक्सली का शव, असलहा और अन्य सामान जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के आमझर और मुहकोट के जंगलों में डीआरजी की टीम रविवार दोपहर को मूव कर रही थी. इस दौरान जंगलों में सर्चिंग भी की जा रही थी. सर्च के दौरान कुछ नक्सली वहां पर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. उन्होंने जवानों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर जवानों ने जवाबी फायर किया. जंगल के बीचों-बीच दोनों तरफ से गोलियां चलती रहीं.
सुरक्षा बलों ने इसी बीच एक नक्सली को ढेर कर दिया है. जबकि दूसरे नक्सली पहाड़ी इलाकों से होते हुए जवानों के चकमा देने में कामयाब रहे और मौके से भाग गए. जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने ढेर किए नक्सली का शव, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी कपड़े और एक एसएलआर बरामद की है. पुलिस ने बताया कि जब जवानों ने नक्सलियों को सब तरफ से घेर लिया तो सभी नक्सली पकड़े जाने के डर से जंगल के रास्ते फरार हो गए.
दो जगह हुआ हमला
छत्तीसगढ़ में धमतरी के अलावा सुकमा में भी सुरक्षाबलों की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई है. सुकमा में दो जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है. यह हमला जुगरगुंडा क्षेत्र के अंतर्गत सिलगेर में हुआ है. यहां पर नक्सलियों ने जवानों के काफिले पर आईईडी से हमला किया है. इसी की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हुए हैं. इस हमले में कुछ जवान घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है.