पूरे देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. बीते 25 मई को रांची लोकसभा में वोटिंग का काम संपन्न हुआ. इसी बीच हथियारबंद नक्सलियों के दस्ते ने सुरक्षा बलों को खुली चुनौती देते हुए, जमकर तांडव मचाया. नक्सलियों ने ऑप्टिकल फाइबर की केबलिंग करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट की और एक कन्टेनर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में कंटेनर के ऊपर सो रहे एक मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई.
राजधानी रांची के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा देर रात मचाए गए तांडव से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा, रांची के ग्रामीण SP सुमित अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी लेने के साथ ही साथ घटना में संलिप्त अज्ञात नक्सलियों की धर पकड़ के लिए घेराबंदी की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली करम कोचा में भारत संचार निगम लिमिटेड के ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम चल रहा था. यह काम एसआईपीएल कंपनी के द्वारा किया जा रहा था. इसी बीच मंगलवार की देर रात हथियारों से लैस नक्सलियों का दस्ता कार्य स्थल पर पहुंचता है. वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए कंटेनर को आग के हवाले कर देता है. आग लगने की घटना के दौरान कंटेनर के ऊपर सो रहे संजय भुइया नाम के मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतक संजय भुईया की पहचान बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के मदनपुर के निवासी के रूप में की गई है. जबकि, अन्य मजदूरों ने घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई.
नक्सलियों के ट्रक को आग लगाने की घटना में कंपनी को लगभग एक करोड़ से ज्यादा रुपए का नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते ने अंजाम दिया गया है. इस मामले में आशंका व्यक्त की जा रही है कि केवल बेचने वाली कंपनी से रंगदारी वसूलने के लिए, नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
रांची के SSP चंदन कुमार सिन्हा, रांची के ग्रामीण SP ,खलारी DSP समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. SSP ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर पकड़ को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.