Sukma Naxal Attack: जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार की ड्यूटी में तैनात जवानों पर नक्सलियों ने किया अटैक, 2 घायल

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार की ड्यूटी में तैनात जवानों पर नक्सलियों ने अटैक कर दिया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने स्मॉल एक्शन टीम ने जवानों पर हमला किया है. अटैक में 2 जवानों घायल हो गए हैं. एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल घायल जवानों को जगरगुंडा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. अटैक के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी फैल गई. फिलहाल पूरे इलाके में जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है.

Advertisement1

मिली जानकारी के मुताबिक जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी के लिए जवानों की टीम निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. घायल जवानों के नाम करतम देवा और सोढ़ी कन्ना बताया जा रहा है. फिलहाल जवान पूरे इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement