झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक बहुत बड़ी नक्सली घटना हुई है. यहां चाईबासा में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में इन जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची के राज अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया है. जबकि दूसरे जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस जवान को स्पेशल केयर यूनिट में भर्ती किया गया है.
झारखंड के डीजीपी चंदन कुमार सिन्हा के मुताबिक इस घटना में शहीद हुए जवान की पहचान झारखंड जगुआर के सुनील धान के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल कोबरा बटालियन के विष्णु सैनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अभी गंभीर है और उन्हें डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद नक्सलियों की तलाश में कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है.
झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन
डीजीपी के मुताबिक झारखंड में नक्सलियों के सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसी क्रम में पश्चिमी सिंहभूम जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी ऑपरेशन के तहत सुरक्षा दस्ता छोटा नागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में गश्त कर रहा था और नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आ गया.
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद सुरक्षा दस्ते ने पूरे इलाके को के घेर लिया है और सघन कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में शहीद हुए झारखंड जगुआर के कांस्टेबल सुनील धान की शहादत पर रविवार को जगुआर मुख्यालय टेंडर ग्राम रांची में wreath laying ceremony का आयोजन किया जाएगा.