Vayam Bharat

नक्सलियों का आज बीजापुर बंद, अलर्ट पर पुलिस, धमकी भरा लेटर जारी कर कहा- दुकानें खुलीं, गाड़ियां चलीं तो जिम्मेदार खुद होंगे

बस्तर में नक्सलियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आज बीजापुर बंद का आह्वान किया है. दरअसल, 4 दिन पहले पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने एक पर्चा जारी किया था. जिसमें धमकी दी गई है कि अगर दुकानें खुली रहीं, गाड़ियां चलीं तो इसके जिम्मेदार वे लोग खुद होंगे. नक्सलियों के बंद को लेकर बस्तर में पुलिस फोर्स भी अलर्ट मोड पर है.

Advertisement

पर्चे में लिखा है कि, बीजेपी की सरकार आने के बाद बस्तर के बीजापुर में पुलिस ने 3 महीने के अंदर 15 बेकसूर आदिवासियों को मारा है. आदिवासियों के खिलाफ नरसंहार जारी है. अब सरकार के खिलाफ माओवाद पार्टी 30 मार्च को बीजापुर जिला बंद का आह्वान कर रही है.

नक्सली लीडर ने कहा कि, प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से अब तक सैकड़ों कैंप खोले गए हैं. बस्तर के जल-जंगल-जमीन को कॉर्पोरेट घरानों को बेचा जा रहा है, नरसंहार जारी है. आदिवासियों को बाहर करने की रणनीति है.

नक्सलियों के बंद को देखते हुए बीजापुर में पुलिस फोर्स भी अलर्ट मोड पर है. लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली कोई बड़ी वारदात ना कर पाएं, इसके लिए हर रोज जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा जा रहा है. 3 दिन पहले नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने 3 नक्सलियों को ढेर किया था.

Advertisements