छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों का तांडव देखने को मिला है. छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ोनार में नक्सलियों ने बीती रात मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. 6 माह पहले ही इस मोबाइल टावर को क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए लगाया गया था. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी फेंके हैं.
बड़ी संख्या में पहुंचे हथियारबंद नक्सली: मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम मढ़ोनार, जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर और छोटे डोंगर से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बीती रात अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ सशस्त्र नक्सली गांव पहुंचे और वहां लगे मोबाइल टावर में आग लगा दी. स्थानीय ग्रामीणों ने टावर से धुआं उठता देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों ने बताया कि घटना बीती रात लगभग 9:30 बजे घटित हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में नक्सली हथियार और लाठी डंडों के साथ पहुंचे थे.
नारायणपुर में सर्च ऑपरेशन तेज: घटना की गंभीरता को देखते हुए छोटे डोंगर थाना से पुलिस बल रवाना किया गया है. साथ ही, डीआरजी व आईटीबीपी की टीमों ने भी मढ़ोनार व आस-पास के जंगलों में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है.