Sukma IED Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित इलाके (Naxal Area) सुकमा जिले (Sukma District) में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सली क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान (Search Opration) चलाए जा रहे हैं. सुरक्षा बल काफी चौकन्ने हैं, यही कारण है कि लगातार सुरक्षाबलों को आईईडी बम (IED Bomb) बरामद कर उसे डिफ्यूज करने में सफलता मिल रही है. हालिया मामला कोंटा-गोलापल्ली मार्ग का है, जहां जवानों ने सड़क के बीच बम बरामद किया. ये एक्शन सीआरपीएफ 228 व कोन्टा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही का है. सुरक्षाबलों ने 5 किलो का IED बम डिफ्यूज़ किया है.
नक्सलियों के खिलाफ एक्शन में सुरक्षा बल
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस समय छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है. 26 फरवरी को ही सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग के दौरान मीनागट्टा के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान के साथ-साथ मेडिकल उपकरण भी बरामद किए गए थे. वहीं 24 फरवरी को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के स्मारक को ध्वस्त कर दिया और उनके छिपाए हथियार व विस्फोटक सामानों को बरामद कर बड़ी चोट पहुंचाई.
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 21 फरवरी को 203 कोबरा वाहिनी, 131 वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पीनाचंदा, गुंडराजगुडेम, और चिंतावागु नदी जंगल क्षेत्र में गश्त के दौरान की गई थी. इस दौरान सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के छुपाए हथियार और विस्फोटक सामग्री का पता लगाया गया था और उसे बरामद किया गया था.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जनवरी में भी नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने लगाए गए आईईडी (IED Attack) हमले को नाकाम करने में फोर्स ने सफलता पाई थी. उस समय भी कोंटा गोलापल्ली रोड में बेलपोच्चा के समीप नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलोग्राम आईईडी विस्फोटकों को सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया था.