बीजापुर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को मार डाला:घर से उठाया, जंगल ले जाकर गला घोंटा

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी। इनमें एक शिक्षक भी शामिल है। नक्सलियों ने दोनों को घर में घुस कर बाहर निकाला फिर जंगल की तरफ लेकर गए और गला घोंट कर मार डाला। दोनों पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। मामला बारसूर थाना क्षेत्र के भैरमगढ़ ब्लॉक के तोड़मा गांव का है।

Advertisement

पंचायत चुनाव से ठीक एक दिन पहले हुई वारदात से इलाके के लोग डरे हुए हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि देर रात नक्सली इस गांव के रहने शिक्षक बामन कश्यप और ग्रामीण अनीश राम के घर पहुंचे थे और जंगल ले जाकर उनकी हत्या की और शव को गांव में वापस छोड़ गए। इन दोनों को मिलाकर नक्सलियों ने 24 साल में करीब 1800 ग्रामीणों की हत्याएं की है।

माओवादियों ने जारी किया प्रेस नोट

नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने वारदात की जिम्मेदारी ली है और प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें शिक्षक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है। नोट में लिखा है कि 4 अक्टूबर 2024 को तुलतुली-गावाड़ी के बीच में हुई मुठभेड़ में भी इनकी मुख्य भूमिका है। इन गलतियों को देखते हुए PLGA ने मौत की सजा दी है।

गांव के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

आज है पंचायत चुनाव

दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। ऐसे में नक्सलियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए वारदात की है। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर तोड़मा गांव सबसे अति सवेंदनशील इलाका है।

24 सालों में 1800 लोगों को मारा

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से अब तक नक्सलियों ने बस्तर संभाग के सातों जिले में कुल 1800 लोगों की हत्या की है। इनमें सबसे ज्यादा बीजापुर जिले में ही हत्या की गई है।

Advertisements