सुकमा। छत्तीसगढ़ में लगातार कमजोर हो रहे नक्सली अब ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। ताजा खबर सुकमा से है, जहां नक्सलियों ने बीती शाम एक ग्रामीण की हत्या कर दी।
मृतक की पहचान 65 साल के कलमू हिड़मा के रूप में की गई है, जो पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के छोटे ससुर थे। पुलिस के मुताबिक, हिड़मा थाना चिंतागुफा क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ में रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
नक्सल विरोधी अभियान : बस्तर फाइटर्स में 3200 पदों पर होगी भर्ती
इस बीच, छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और नक्सल विरोधी अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बस्तर फाइटर्स के 3200 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुसार साल 2026 तक बस्तर को नक्सलमुक्त बनाया जाएगा।
बस्तर फाइटर फोर्स के गठन से पहले भी इस अभियान में सफलता मिली थी, जिससे नक्सली गतिविधियों में कमी आई और युवाओं को रोजगार भी मिला। अब इस नई भर्ती से बस्तर संभाग के सातों जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। नियद नेल्ला नार योजना में बस्तर के गांवों तक विकास पहुंचाने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।
शिक्षा और स्वास्थ्य में बड़ा निवेश
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर भी सरकार का विशेष ध्यान है। दंतेवाड़ा, बीजापुर और कांकेर में नर्सिंग कालेज खोले जाएंगे, जिससे इन जिलों के छात्रों को अपने क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। जगदलपुर में फिजियोथेरेपी कालेज की स्थापना की जाएगी, जिससे पूरे बस्तर संभाग के लोगों को लाभ मिलेगा।