बीजापुर में नक्सलियों ने युवक को मार डाला:पहले अगवा किया, फिर धारदार हथियार से किया वार,

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार रात नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी। उन्होंने पहले युवक को पहले अगवा किया, फिर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। मर्डर की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 27 साल का सुरेश कोरसा मनकेली पटेलपारा में रहता था। गुरुवार देर रात नक्सलियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर सुरेश कोरसा अगवा कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

बता दें कि इससे पहले बीजापुर-सुकमा सीमा पर भी नक्सलियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। दो दिन पहले मंडीमार्का में पदस्थ शिक्षादूत लक्ष्मण बाडसे को उनके घर से निकालकर धारदार हथियार से मार दिया गया था। नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में वारदात को अंजाम दिया था।

 

 

Advertisements
Advertisement