छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बीते दिनों किडनैप किए गए दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी है. 2 दिसंबर को जिले के भैरमगढ़ थाने के बिर्याभूमि गांव से नक्सलियों ने बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच सुखलु फर्सा और नैमेड थाने के मुरगा बाजार से कादर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलाम का अपहरण कर लिया था. सुखलु फर्सा के शव के साथ नक्सलियों ने एक वार्निंग भी जारी की और बताया कि उन्हें कई बार बीजेपी से दूरी बनाने के लिए कहा गया लेकिन बात नहीं मानी.
सुखलु फर्सा के शव के पास से बरामद प्रेस नोट में माओवादियों ने उन पर बीजेपी पार्टी से जुड़ने का आरोप लगाया है. माओवादियों का कहना है कि उन्होंने पूर्व सरपंच को पार्टी से दूरी बनाने की तीन बार चेतावनी दी थी, लेकिन उनके आदेश के उल्लंघन के बाद, नक्सलियों ने चौथी बार में उनकी हत्या करने का फैसला किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मसलन, नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ बीजेपी को टार्गेट करते हुए यह चेतावनी दी की या तो नेता बीजेपी छोड़कर पार्टी से दूरी बनाएं, और या फिर उनकी हत्या कर दी जाएगी.
पूर्व सरपंच की बेटी ने सोशल मीडिया पर की थी अपील
अपहरण के बाद, पूर्व सरपंच सुखलु फर्सा की बेटी यामिनी फर्सा ने सोशल मीडिया पर भावुक अपील की थी और पुलिस को जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने अपने पिता की रिहाई की अपील की, लेकिन नक्सलियों ने उनकी अपील को नजरअंदाज कर हत्या कर दी.
पूर्व सरपंचों की हत्या से इलाके में डर का माहौल
बीजापुर जिले के एडिश्नल पुलिस इंसपेक्टर चंद्रकांत गोवरना ने घटना की पुष्टि की और कहा कि जानकारी के मुताबिक, एक टीम मोके पर रवाना हो चुकी है और आगे की जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगी. इस घटना से इलाके में डर का माहौल है, और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है.