नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ में लगाई आग:बारिश से बचने ढककर रखे थे ग्रामीण, 551 मानक बोरा जलकर खाक; 30 लाख का नुकसान

कांकेर जिले के कापसी परिक्षेत्र में नक्सलियों ने 6 तेंदूपत्ता खरीदी केंद्रों में आग लगा दी। इससे मेंड्रा और परतापुर समिति के केंद्र में रखे 551 मानक बोरा तेंदूपत्ता जलकर नष्ट हो गया। घटना बड़गांव थाना क्षेत्र की मेंड्रा समिति और परतापुर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसडीओ फारेस्ट एचएस उइके के अनुसार इस आगजनी से लगभग 30.32 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

गांव में तीन जगह लगाई थी आग

इससे पहले 24 तारीख को कोयलीबेला इलाके में भी इसी तरह की घटना हुई थी। नक्सलियों ने गट्टाकाल और किसकोड़ी पंचायत के गोमे गांव में तीन स्थानों पर आग लगाई। गट्टाकाल अ के फड़ में 80 बोरा, गट्टाकाल ब में 163 बोरा और गोमे में 108 बोरा तेंदूपत्ता जला दिया गया। इस घटना से 11.27 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

आग के कारणों की जांच जारी

गांव के मुंशी के मुताबिक, बारिश की आशंका के कारण तेंदूपत्ते को ढककर रखा गया था। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किसने और कब लगाई। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

 

Advertisements
Advertisement