छत्तीसगढ़ में दोहरे नक्सल एनकाउंटर से नक्सलियों को बड़ा झटका, 30 में 19 नक्सलियों की पहचान

सुरक्षा बलों ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 30 माओवादियों को मार गिराया. बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए, जबकि कांकेर में चार माओवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. मारे गए 30 नक्सलियों में से 19 की पहचान हो गई है, जिनमें 15 महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर, मृत नक्सलियों की हुई शिनाख्ती: बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया, “बीजापुर में मारे गए 26 नक्सलियों में से अब तक 18 की पहचान हो चुकी है और अन्य की पहचान करने के प्रयास जारी हैं. कांकेर में मारे गए नक्सली नेताओं में से एक की पहचान पीएलजीए कंपनी नंबर 5 के प्लाटून कमांडर लोकेश के रूप में हुई है.”

बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर में मारे गए नक्सलियों में पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी की सदस्य सिट्टो भी शामिल थी, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था. सिट्टो और उसका पति, माओवादी प्लाटून नंबर 13 का कमांडर जिथरू कई वर्षों से इस क्षेत्र में आतंक फैलाने में अपनी भूमिका के लिए कुख्यात थे.

 

“कई नक्सली थे इनामी”: आईजी सुंदरराज पी ने बताया, “मारे गए नक्सलियों में से आठ की पहचान एरिया कमेटी के सदस्यों के रूप में हुई है, जिनमें से प्रत्येक पर 5 लाख रुपये का इनाम था. शेष पहचाने गए नक्सली प्लाटून नंबर 13 का हिस्सा थे.”

 

बस्तर में नक्सलियों की वेस्टर्न टीम को झटका: सुंदरराज पी ने कहा कि बीजापुर अभियान ने पश्चिम बस्तर संभाग में माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. पिछले एक साल में सुरक्षा बलों ने कई कैडरों को खत्म करने में सफलता पाई है और इस अभियान ने उनके ढांचे को गहरा झटका दिया है. शांति बहाल होने और माओवादियों के संगठन को नष्ट करने तक सुरक्षा बल अपना अभियान जारी रखेंगे.

 

कांकेर मुठभेड़ पर एसपी ने क्या कहा ?: कांकेर के छोटेबेठिया के कुरुषनार के जंगलों में मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में कुल चार नक्सली मारे गए. कांकेर के एसपी इंदिरा कल्याण एलीसेला ने इस एनकाउंटर के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों में दो की पहचान हुई है. जिसमे एक नक्सली मिलिट्री कंपनी नम्बर 5 सदस्य लोकेश हेमला था जिसके ऊपर 08 लाख रूपये का इनाम था वही दूसरा जगत उर्फ गगन था. उसके ऊपर दो लाख रुपये का इनाम है. यह किसकोड़ो एलओएस सदस्य था. कांकेर एनकाउंटर में1 नग एसएलआर, 1 नग 303 रायफल, ऑटोमटिक और सेमीऑटोमटिक हथियार सहित गोला बारूद बरामद किए गए हैं.

 

 

Advertisements