बीजापुर और दंतेवाड़ा में नक्सलियों पर हत्या का शक, चार ग्रामीणों की गई जान…

बीजापुर/दंतेवाड़ा : बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में चार ग्रामीणों की हत्या की घटनाएं सामने आई हैं. जिनमें नक्सलियों पर संदेह जताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में तीन आदिवासी युवकों की हत्या की गई, वहीं दंतेवाड़ा के बारसूर में एक ग्रामीण की जान ली गई.

Advertisement

पहली घटना में, कोरचोली से दो ग्रामीणों का अपहरण किया गया, जिन्हें बाद में पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर जन अदालत में सजा दी गई. दोनों की हत्या कर शव गांव के पास फेंक दिए गए. मृतकों में से एक का नाम कमलू कोटाम बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने नक्सलियों के डर से दोनों शवों का अंतिम संस्कार रविवार को ही कर दिया और पुलिस को मामले से दूर रखा.

दूसरी घटना में, दंतेवाड़ा जिले के रेड्डी गांव के निवासी मुकेश हेमला का अपहरण किया गया. अज्ञात हमलावरों ने उन्हें पिस्टल और चाकू दिखाकर साप्ताहिक बाजार से जबरन ले जाकर जंगल में उनकी हत्या कर दी. उनका शव सोमवार सुबह सड़क पर मिला और पास में नक्सलियों का पर्चा भी मिला, जिसमें उन्हें पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया था. पर्चे पर गंगालूर एरिया कमेटी का नाम था.

इसके अलावा, बारसूर थाना क्षेत्र के गुफा गांव में भी एक युवक की हत्या कर दी गई. घटनास्थल पर नक्सलियों के पर्चे पाए गए हैं, लेकिन पुलिस ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

 

Advertisements