Vayam Bharat

12 लाख के इनामी नक्सलियों ने डाले हथियार, 27 जवान शहीद होने की घटना में शामिल थी महिला माओवादी

कांकेर : छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर कमांडर सहित चार नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. ये सभी नक्सली उत्तर बस्तर डिवीजन के कुएमारी एरिया कमेटी में सक्रिय थे. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दो महिला और दो पुरूष नक्सली शामिल हैं. चारो नक्सलियों पर 12 लाख का इनाम घोषित था.

Advertisement

सीआरपीएफ नक्सली हमले में शामिल थी महिला : कांकेर एसपी आई के एलिसेला ने बताया कि सुरजन्ना उर्फ सिताय कोर्राम कुऐेमारी एलओएस कमाण्डर थी. जिस पर 5 लाख का इनाम घोषित था. इस पर 2007 से 2024 तक कुल 24 मामले दर्ज हैं.

 

”2010 में नारायणपुर में एक घटना में 27 जवान शहीद हो गए थे उसमे यह महिला नक्सली शामिल थी. कुएमारी एरिया कमेटी सदस्य नरेश उर्फ लक्कू पुनेम इस पर भी पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था. 2013 से 23 तक 5 नक्सली घटनाओ में शामिल रहा है.कुएमारी एलओएस सदस्य सागर उर्फ गंगा और अंजू उर्फ सरिता शोरी पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था. दोनों 2017 से 23 तक 12 नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं. ” आईके एलिसेला,एसपी

25-25 हजार की दी गई प्रोत्साहन राशि : चारों नक्सलियों ने गुरुवार सुबह पुलिस के चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है.आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार का प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.

Advertisements