बीजापुर में नक्सलियों ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। रविवार रात नागा भंडारी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम लिंगापुर गया था, जहां देर रात करीब साढ़े 11 बजे अज्ञात माओवादी पहुंचे और उसे मार डाला।
मामला उसूर थाना क्षेत्र का है। सूचना पर उसूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की जा रही। मृतक नागा भंडारी मारुडबाका सोसाइटी का संचालक है और कांग्रेस का कार्यकर्ता भी है। वहीं, जानकारी के मुताबिक, 6 महीने पहले नक्सलियों ने नागा के छोटे भाई को भी मारा था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मृतक नागा भंडारी की हत्या पर संवेदना जताई है। सोशल मीडिया में उन्होंने लिखा कि- नागा भंडारी की लिंगापुर मेले में नक्सलियों ने क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी। ईश्वर से प्राथना है कि भंडारी परिवार इस दुःखद परिस्थिति में संबल मिले एवं स्व. नागा भंडारी की आत्मा को शांति प्रदान करें।
नक्सलियों द्वारा की गई इस कायराना हरकत की हम कड़ी निंदा करते हैं। छः माह पहले स्व. नागा भंडारी के छोटे भाई स्व. तिरुपति भंडारी की भी नक्सलियों ने दिन दहाड़े उसूर ग्राम में हत्या कर दी थी।
आखिर कब तक निर्दोष आदिवासी नक्सलियों की क्रूरता का शिकार होते रहेंगे और सरकार हाथ में हाथ धरे देखती रहेगी