Left Banner
Right Banner

एनसीएल खड़िया परियोजना: कलिंगा कंपनी के एचआर हेड और बाउंसरों पर RTI एक्टिविस्ट व बीजेपी नेता से मारपीट का आरोप

सिंगरौली: एनसीएल खड़िया परियोजना अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी कलिंगा के एचआर हेड हेमंत और बाउंसरों द्वारा आरटीआई एक्टिविस्ट व भाजपा अंबेडकर नगर बूथ अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह से गाली-गलौज और मारपीट करते हुए कार्यालय से बाहर निकाल दिये जाने का आरोप है.

आरोप है कि आउटसोर्सिंग कंपनी कलिंगा द्वारा भारतीय के नियमों को ताक पर रखकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों और जनप्रतिनिधियों को कोटा बाटकर स्थानीय युवाओं के हक को मारा जा रहा है. किसी भी बेरोजगार युवक द्वारा जब नौकरी मांगने के लिए कार्यालय पर पर्ची लेकर जाया जाता है तो कंपनी के लोगों द्वारा कहा जाता है कि नीचे से किसी नेता का रिफरेंस लेकर आओ. इस बात की शिकायत मिलने पर राघवेंद्र सिंह कलिंगा कंपनी का अधिकारियों से वार्ता करने के लिए गए हुए थे, लेकिन कंपनी के मनबढ़ एचआर हेड और बाउंसरों द्वारा गाली-गलौज को मारपीट की गई.

पूरे घटना की शिकायत राघवेंद्र सिंह द्वारा डायल 112 को फोन के माध्यम से की गई. डायल 112 के साथ स्थानीय थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह भी जांच करने मौके पर पहुंचे. वही आरटीआई एक्टिविस्ट व बीजेपी बूथ अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जब मैं कलिंगा कंपनी में अधिकारियों से बात करने के लिए जैसे ही केबिन के अंदर घुसा तो कंपनी के चार हेड हेमंत और उसके बाउंसरों द्वारा बदतमीजी से बात करते हुए धक्कामुकी, बाद मारपीट की गई.

वहीं पूरे मामले की शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे स्थानीय थाना प्रभारी ने मुझे न्याय दिलाने के बजाय कलिंगा कंपनी का पक्ष लेते हुए धमकाते हुए कहा कि यहां से जल्दी भाग जाओ नहीं तो मुकदमा लिख दूंगा, जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.

Advertisements
Advertisement