NCP नेता छगन भुजबल को आया कॉल, मांगी 1 करोड़ की फिरौती… जानें क्या बताई वजह?

महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और पू्र्व डिप्टी सीएम छगन भुजबल को हाल ही में एक बड़ी धमकी का सामना करना पड़ा. एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर भुजबल से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. इस मामले से हड़कंप मच गया है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने छगन भुजबल को फोन कर बताया कि आयकर विभाग उनके फार्महाउस पर छापा मारने वाला है क्योंकि वहां पर भारी मात्रा में अवैध धन मौजूद है. आरोपी ने यह भी कहा कि वह उस आयकर टीम का हिस्सा है और अगर भुजबल को इस कार्रवाई से बचना है तो उन्हें एक करोड़ रुपये की फिरौती चुकानी होगी.

पीए ने कराई एफआईआर

यह मामला तब सामने आया जब भुजबल के निजी सहायक संतोष गायकवाड़ ने नासिक पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आरोपी की तलाश शुरू की. छानबीन के बाद पुलिस ने नासिक-गुजरात राजमार्ग पर करंजली इलाके से आरोपी को हिरासत में ले लिया.

क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी की पहचान राहुल भुसारे के रूप में हुई है. उसे नासिक क्राइम ब्रांच की यूनिट ने पकड़ने में सफलता हासिल की. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके पीछे कोई गिरोह तो नहीं है. इस घटना ने राजनीतिक हलकों में भी चिंता बढ़ा दी है. वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा और ऐसे फर्जीवाड़े पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठा रही है.

नासिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी कॉल या संदेश को गंभीरता से लें और तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.

Advertisements