राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना सुबह श्याम कुंड के पास हुई जब मध्य प्रदेश से आए कुछ श्रद्धालुओं की मंदिर के पास मौजूद स्थानीय दुकानदारों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
हैरान करने वाली बात यह रही कि इस हमले में महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. इस वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्थानीय लोग महिलाओं पर भी लाठियां चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग श्रद्धालुओं को लाठियों से बेरहमी से पीट रहे हैं. इस हमले में कई भक्त घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं ने खाटूश्याम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
भूल जाओ और घर जाओ- थाना अधिकारी
श्रद्धालुओं का आरोप है कि पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की. थानाधिकारी पवन चौबे ने कथित तौर पर श्रद्धालुओं से कहा कि “भूल जाओ और घर जाओ”, जिससे भक्तों में आक्रोश फैल गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर के आस-पास दुकान चलाने वाले कुछ लोग कई बरा दबंगई करते हुए नजर आए हैं. आरोपियों को कथित रूप से मंदिर प्रशासन से भी करीबी संबंध है. इसी वजह से पुलिस ने सख्त रवैया नहीं अपना रही.
दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मामले ने तूल पकड़ा, तो पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पूछताछ जारी है और प्रशासन का कहना है कि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद मंदिर क्षेत्र में तनाव का माहौल है. कई श्रद्धालु और स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सम्मान बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, इस पर सवाल खड़े हो गए हैं?