गले में हार, हाथ में अंगूठी… नौकरानी की डीपी देख मालकिन के उड़े होश; ले डूबा शौक

अपने अच्छे पलों को फोटो और वीडियो के जरिए कैद करके यादों के लिए रखा जाता है. फोटो खिंचने का शौक ज्यादातर लोगों को होता है. कुछ लोगों को ये शौक बहुत ज्यादा होता है लेकिन इसी शौक ने एक महिला को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक महिला चोरनी की चोरी उसकी व्हाट्सएप की डीपी के जरिए पकड़ी गई.

Advertisement

दरअसल 20 साल की महिमा निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने अपनी मालकिन के घर से 34 लाख के आभूषण चोरी किए थे. महिमा 57 वर्षीय महिला पांचाली ठाकुर के घर पर काम करती थी, जिन्होंने महिमा को अपनी मां की देखभाल के लिए बतौर केयरटेकर रखा हुआ था. पांचाली की मां के कमरे में आभूषण और कैश लॉकर में रखा था, जिसकी एक चाबी उनके और एक उनकी मां के पास थी.

34 लाख से ज्यादा के आभूषण

एक दिन जब पांचाली ठाकुर ने लॉकर खोलकर देखा तो लॉकर के अंदर से 34 लाख से ज्यादा के आभूषण और 5 हजार रुपये गायब थे. इसको लेकर जब पांचाली ने अपने माता पिता से बात की तो आभूषण और पैसे गायब होने की बात सुनकर उन्हें भी धक्का लगा. वहीं दूसरी तरफ महिमा पहले ही किसी बात पर नाराज होकर काम छोड़कर चली गई थी. पांचाली अपने भाई के साथ अलग रहती है. इसलिए जब वह वापस जाने लगी तो उसने महिमा को फिर से बुलाना चाहा.

व्हाट्सएप डीपी से पकड़ी गई चोरी

पांचाली ने महिमा को कॉल करने के लिए उसका नंबर डायल किया, तो महिमा की डीपी देखकर पांचाली हैरान रह गई. क्योंकि महिमा ने डीपी पर जो फोटो लगाई थी. उसमें महिमा ने पांचाली की मां की अंगूठी और सोने का हार गले में पहना हुआ था. इसे देखकर पांचाली ने सीधा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. महिमा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और मुंबई में वाकोला में रहती है. पुलिस तुरंत महिमा के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. इस तरह फोटो की शौकीन महिमा की चोरी उसकी व्हाटसएप डीपी पर लगी फोटो से ही पकड़ी गई.

Advertisements