उत्तराखंड के नैनीताल के नजदीक स्थित नीब करौरी कैंची धाम को चैलेंज बेस्ड डिवोशनल डेस्टिनेशन (सीबीडीडी) योजना से संवारा जाएगा. सरकार धाम को सुविधायुक्त करने के लिए तमाम सारे निर्माण करवाएगी, जिसमें मेडिटेशन सेंटर, पाथवे, डिस्पेंसरी और पुलिस चौकी शामिल हैं. इन सब चीजों के निर्माण से लोगों को कई तरह के फायदे होंगे. इस परियोजना की लागत की बात करें तो इसमें करीब 17.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
भवाली स्थित बाबा नीब करौरी कैंची धाम में चैलेंज बेस्ड डिवोशनल डेस्टिनेशन (सीबीडीडी) योजना के तहत विकास कार्य कराए जाएंगे. इस योजना के तहत धाम में पुलिस चौकी, डिस्पेंसरी, मेडिटेशन सेंटर और पाथवे का निर्माण कराया जाएगा. जिससे यहां आने वाले हजारों-लाखों भक्तों को सुविधा मिलेगी. योजना को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है, जो कि 20 अप्रैल को खुलेगा. टेंडर हो जाने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
17.59 करोड़ की आएगी लागत
इन विकास कार्य में करीब 17.59 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस संबंध में सीबीडीडी योजना के तहत लोक निर्माण विभाग ने प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था. प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद अब विकास कार्य में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस चौकी बनने से धाम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूती होगी. डिस्पेंसरी के निर्माण के बाद मंदिर में बाबा के दर्शन करने आने वाले भक्तों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी.
मेडिटेशन सेंटर का होगा निर्माण
स्वास्थ्य परेशानियों के लिए भक्तों को बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी. इसके के साथ मेडिटेशन सेंटर बनने से धाम में आने भक्त अध्यात्म से बेहतर तरीके से जुड़ सकेंगे. इन सब सुविधाओं के अलावा धाम में पाथवे का निर्माण कराया जाएगा. जिससे भक्तों को मंदिर में दर्शन करने में काफी आसानी होगी. नीब करौरी कैंची धाम अपनी शांत वास्तुकला, हरी-भरी हरियाली और पास में बहने वाली शांत नदी के लिए जाना जाता है. कैंची धाम मंदिर में हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.