कोटपूतली-बहरोड़: जिले में किन्नर समाज की गुरु मधु शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह अपनी टीम के साथ बधाई लेने गई थी. इसी दौरान बाइक सवार एक नकाबपोश बदमाश ने उन पर गोली चला दी,जो सीधे उनकी छाती में लगी. घटना नीमराना औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर 11:55 बजे की है. उन्हें गंभीर हालत में तुरंत सचखंड अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर, नीमराना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाद किन्नर समाज ने हॉस्पिटल के बाहर हंगामा किया.डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया- नीमराना के माधोसिंहपुरा निवासी किन्रर गुरु मधु शर्मा (60) औद्योगिक क्षेत्र में मोहलड़िया गांव के पास अपनी गाड़ी में बैठी थी. इसी दौरान बाइक पर एक बदमाश आया और मधु शर्मा पर गोली चला दी. गोली मारने के बाद बाइक सवार वहां से चला गया.
घटना के बाद कार में बैठे अन्य किन्नरों में हड़कंप मच गया। वे सभी नीचे उतरे और चिल्लाए. जब कोई मदद के लिए नहीं आया तो तुरंत गाड़ी को लेकर सचखंड अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.शव को नीमराना सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग सीएचसी पहुंचे और हंगामा कर दिया.
स्थिति को देखते हुए शाहजहांपुर और नीमराना पुलिस को तैनात किया गया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई है. नीमराना एएसपी शालिनी राज ने कहा- मधु किन्नर पर फायरिंग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे.सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में शव रखवाया गया है.
सीसीटीवी फुटेज में एक बाइकर नजर आया है. उसकी पहचान की जा रही है. संदिग्धों की तलाश में टीम रवाना कर दी गई है. बदमाश को जल्द ट्रेस कर लिया जाएगा. मधु शर्मा समाज सेवा में सक्रिय थी. उन्होंने बधाई से मिली राशि से क्षेत्र में वाटर कूलर लगवाए. गोशालाओं को मदद की. अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनका पालन-पोषण किया. गरीब बच्चियों की शिक्षा का खर्च भी उठाया.
नीमराना: किन्नर गुरु मधु शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

Advertisement1
Advertisements