सहारनपुर के नीरज गुप्ता ने बैंगकॉक में भूकंप का देखा भयावह मंजर, सुनाई पूरी आपबीती

सहारनपुर: म्यांमार और थाइलैंड में आए विनाशकारी भूकंप में सैकड़ो लोगों की जान चली गई. बैंगकॉक में आए भूकंप की वजह से एक बिल्डिंग तक गिर गई. बैंगकॉक में अपनी फैमिली के साथ घूमने गए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी नीरज गुप्ता ने भी वो भयावह मंजर देखा है.

बैंगकॉक से वीडियो कॉल के जरिए नीरज गुप्ता ने बताया कि जिस समय भूकंप आया था वो अपनी पत्नी बेटे ओर बेटी के साथ बैंगकॉक के Hotel Princeton में ठहरे हुए थे. उन्होंने अपनी आंखों से होटल के स्विमिंग पूल से पानी झरने की तरह बहते हुए देखा. इसके अलावा होटल के पास स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग भी भरभराकर गिर गई.ये सब देखकर उनका पूरा परिवार डर गया था.

नीरज गुप्ता ने बताया कि शुरुआत के समय काफी टेंशन भरा रहा लेकिन कुछ देर बाद बैंगकॉक प्रशाशन ने लोगो का रेस्क्यू शुरू किया जो लोग डरे सहमे थे उनकी मदद शुरू की, नीरज गुप्ता ने बताया कि अभी भी वहां पर कई जगह रेस्क्यू चल रहा है साथ ही सब चीज धीरे धीरे पटरी पर आ रही है.

हालत अब बैंगकॉक प्रशाशन के कंट्रोल में है नीरज गुप्ता दो अप्रैल को वापसी भारत लौटेंगे. उन्हेंने बैंगकॉक में मौजूद भारतीय लोगों के परिवार वालो से भी धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की है.

Advertisements
Advertisement