भोपाल। NEET परीक्षा को लेकर हर दिन हो रहे खुलासों को लेकर कांग्रेस मुखर है। जहां प्रदेशभर में इसको लेकर अलग अलग तरह से प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता लगातार सरकार को घेर रही है। अब कांग्रेस ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए NAT के चेयरमैन प्रदीप जोशी को पद से हटाने की मांग की है।
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दरखास्त की है कि NTA अध्यक्ष बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि NEET पर रोज नया खुलासा हो रहा है, जिससे छात्रों में निराशा बढ़ रही है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि नीट में धांधली की निष्पक्ष जांच तब तक संभव नहीं है, जब तक NTA के चेयरमेन प्रदीप जोशी पद पर बने रहेंगे। लिहाजा उनको बर्खास्त किया जाना चाहिए।
जहां रहे, वहां घोटाले : जीतू
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदीप जोशी जहां रहे हैं, वहां घपले और घोटाले हुए। उनको जांच देते हैं पर प्रदीप जोशी जो नेट के चेयरमेन हैं, उन पर जांच नहीं करते। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि प्रदीप जोशी, जो मध्य प्रदेश से जुड़े हुए हैं, यहां के प्रोफेसर थे, उनकी जब नियुक्ति होती है तो कौन लोग उनकी सिफारिश करते हैं, उनके लेटर वेटर की जांच क्यों नहीं होती। और यह जहां जाते हैं, वहां व्यापम जैसा कांड क्यों होता है।