Vayam Bharat

NEET परीक्षा सॉल्व गैंग का पर्दाफाश, चार मुन्ना भाई गिरफ्तार

नई दिल्ली: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक NEET की परीक्षा में सेंध लगाने वाले 2 छात्र समेत चार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार मोबाइल फोन और एक कार जब्त की गई है.

Advertisement

बता दें कि, NEET एग्जाम के दौरान नकल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने पेपर सॉल्व करने वाले रैकेट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के दो एमबीबीएस छात्रों के साथ-साथ वो लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने इस साजिश में उनकी मदद की. कार्रवाई के दौरान चार मोबाइल फोन और एक कार जब्त की गई.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि, बीती 5 मई को भारतीय विद्या भवन मेहता विद्यालय में NEET परीक्षा के दौरान दो छात्रों का बायोमेट्रिक डेटा मैच नहीं हो रहा था, जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया. इसके बाद तिलक मार्ग थाने में केस दर्ज किया गया. प्रॉक्सी छात्र सुमित मंडोलिया और कृष्ण केसरवानी को गिरफ्तार कर लिया गया. अपराध की गंभीरता को देखते हुए मामला स्पेशल की टीम ने इसकी जांच शुरू की. टीम बाकी आरोपियों का पता लगाने के लिए दिल्ली, अलवर, जयपुर और नोएडा में सिलसिलेवार छापे मार रही है.

Advertisements