Vayam Bharat

NEET पेपर लीक: CBI ने कसा शिकंजा, जांच हुई तेज, पूछताछ में टूटे आरोपी, अब खुलेगा राज!

NEET मामले में CBI का शिकंजा कस चुका है. जांच की रफ्तार तेज हो गई है. अभी जांच एजेंसी की पूछताछ का केंद्र पटना बना हुआ है. यही 5 मई को पेपर लीक का खुलासा स्थानीय पुलिस ने किया. ईवोयू ने जांच का जिम्मा संभाला था. अब मामला CBI के पास है. इस मामले में रविवार को CBI ने आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है.

Advertisement

तमाम सवालों के साथ 22 जून को शिक्षा मंत्रालय ने NEET UG पेपर लीक मामले की जांच CBI को सौंपी. तब से जांच एजेंसी आगे बढ़ी है और FIR दर्ज करने के बाद तमाम मामलों को हैंडओवर ले चुकी है. अब गिरफ्तार आरोपियों को हिरासत में लेकर शिकंजा कसा है. CBI की टीमें अलग अलग शहरों में हैं. पटना में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

गोधरा में एक स्कूल का ट्रस्टी भी हिरासत में लिया गया है. महाराष्ट्र के लातूर के मामले को भी CBI ने हैंडओवर ले लिया है. तीन शहरों में चल रही CBI जांच का हाल है. लेकिन सबसे अहम पड़ताल में चल रही है. एक दिन पहले CBI की टीम बेऊर जेल पहुंची. वहां 13 आरोपी बंद हैं. CBI जेल में NEET पेपर लीक के आरोपियों से सवाल जवाब किए.

13 आरोपियों से जेल में तकरीबन 3 घंटे तक CBI की पूछताछ चली. अधिकारियों ने रिमांड पर लिए गए आरोपियों से भी पूछताछ जारी रखी. इसके साथ ही ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक, सेंटर सुपरिटेंडेंड इम्तियाज आलम और एक पत्रकार को बैठाकर पूछताछ की गई. वही चिंटू, मुकेश और अन्य आरोपियों के पहले अलग अलग बयान दर्ज किए गए.

इसके बाद इन्हें आमने–सामने बैठकर भी पूछताछ की गई. CBI का यही कार्ड काम आया. आरोपियों के बयानों में कई विरोधाभास भी मिले, जिसके शक और गहरा हो गया है. माना जा रहा है कि CBI की टीम बेऊर जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ कर और राज उगलवाएगी. अभी तक सबसे बड़ी गिरफ्तारी हजारीबाग के स्कूल प्रिंसिपल एहसान उल हक की है.

CBI ने एहसानुल हक के बैंक डिटेल्स भी खंगाले हैं. दो अन्य आरोपियों के कॉल डिटेल्स भी खंगाली गई है. 5 मई को जब NEET पेपर लीक का खुलासा पटना में हुआ, तो पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी की थी. अधजले कागजात बरामद किए गए थे. उन कागजातों में प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी भी थी. इनमें 68 प्रश्न मूल प्रश्नपत्र से हूबहू पाए गए.

सीबीआई की टीम ने हजारीबाग में 11 लोगों से पूछताछ की है. उनमें से कुछ लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ भी दिया है. लेकिन प्रिंसिपल एहसानुल हक पर लगातार शिकंजा कसा है. इसके अलावा NTA के दो ऑब्जर्वर से भी पूछताछ हुई है. परीक्षा केंद्र के दो डिप्टी सुप्रीटेंडेंट और 4 इन्विजिलेटर से भी सवाल जवाब किए गए हैं. ओएसिस स्कूल के CCTV का DVR भी जब्त किया गया है.

ओएसिस स्कूल ने जिस ई रिक्शा से बुकलेट बॉक्स भेजे थे, उसके ड्राइवर और ब्लू डार्ट कुरियर के स्टाफ से भी सवाल जवाब हुए हैं. जांच एजेंसी ने ओएसिस स्कूल से प्रिंटर, प्रिंसिपल से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, अन्य स्टाफ से जु़ड़े गैजेट्स, लैपटॉप जैसी चीजें जब्त कर ली हैं. इस पेपर लीक के सरगना संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए CBI की टीमें लगातार काम कर रही हैं.

Advertisements