नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट पीजी (NEET PG) 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का नाम, जगह, समय और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है.
अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो जल्दी ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, क्योंकि परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड ले जाना जरूरी होता है. एनबीई ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा, इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा.
एमबीबीएस पूरा करने के बाद मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना जरूरी होता है. ये परीक्षा 3 अगस्त 2025 को एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी और इसके लिए देशभर के 233 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. नीट पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट्स natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएं.
- फिर NEET PG 2025 सेक्शन में ‘एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सभी डिटेल्स की अच्छी तरह जांच कर लें और उसमें किसी भी तरह की गलती होने पर तुरंत नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के हेल्पलाइन नंबर 7996165333 पर संपर्क करें या helpdesknbeexam@natboard.edu.in पर ईमेल करें.
NEET PG 2025 Admit Card Download Direct Link
परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाएं?
- स्थायी/अस्थायी एसएमसी/एमसीआई/एनएमसी रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी.
- सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस)
- लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो (एडमिट कार्ड पर चिपकाना होगा)
परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी गाइडलाइन
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स न ले जाएं. साथ ही एनबीई ने उम्मीदवारों को चेतावनी भी दी है कि वो फर्जी नोटिस या सोशल मीडिया पोस्ट से बचें और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट और व्हाट्सएप चैनल पर ही परीक्षा से जुड़े अपडेट्स देखें.