NEET पेपरलीक पर मचे घमासान के बीच एक और परीक्षा स्थगित हो गई है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बता दें, प्रवेश परीक्षा आज यानी 23 जून का आयोजित होनी थी. लेकिन एग्जाम की डेट से ठीक एक दिन पहले NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगति कर दिया गया. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination) की ओर से जल्द ही प्रवेश परीक्षा की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा.
IMPORTANT ALERT
NEET-PG Entrance Examination, conducted by National Board of Examination postponed
New date will be notified at the earliesthttps://t.co/A5DLwBhgI8
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 22, 2024
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा की पूरी प्रोसेस का बारीकी से मूल्यांकन करने का फैसला लिया है. लिहाजा एहतियात के तौर पर आज यानी 23 जून 2024 को आयोजित होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस परीक्षा की नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि ये फैसला छात्रों के हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता को बनाए रखने के लिए लिया गया है.
NEET PG परीक्षा से ठीक एक दिन पहले राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई. इस एडवाइजरी में पेपर लीक होने के संदेह की ओर इशारा किया गया है. कुछ सोशल मीडिया ग्रुप परीक्षार्थियों को अपने जाल में फंसाते हुए पाए गए हैं. वे NEET-PG प्रवेश परीक्षा के सवालों के लिए पैसे मांग रहे थे. इसे लेकर NBE द्वारा मामला दर्ज किया गया है.