NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा कल, एग्जाम में क्या ले जाएं, क्या नहीं? देखें गाइडलाइन

NEET PG 2025 Exam Guidelines: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) 3 अगस्त को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर यानी नीट पीजी (NEET PG) 2025 का आयोजन करेगा. ये परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:45 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो निर्धारित समय से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होंगे, वो अपना एडमिट कार्ड लाना बिल्कुल ना भूलें, क्योंकि इसके बिना एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी.

अगर किसी छात्र ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो वो एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से उसे डाउनलोड कर सकता है. एडमिट कार्ड के अलावा परीक्षार्थियों को सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे आधार या पैन कार्ड भी साथ लाना होगा.

परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन

  • परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर अपने NEET PG एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी लानी होगी.
  • ड्रेस कोड के अनुसार पोशाक पहनकर आएं.
  • इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, कैलकुलेटर, कागज, स्टेशनरी, खाना या अन्य सामान परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है.
  • अगर अभ्यर्थी अपना एनईईटी पीजी प्रवेश पत्र, सरकार द्वारा जारी मूल पहचान पत्र या एमबीबीएस योग्यता के एनएमसी पंजीकरण की फोटोकॉपी नहीं लाते हैं तो प्रवेश से इनकार कर दिया जाएगा.
  • एग्जाम सेंटर पर देर से प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. केंद्र पर पहुंचने में किसी भी देरी के लिए एनबीईएमएस जिम्मेदार नहीं होगा.

2 लाख से अधिक छात्र होंगे परीक्षा में शामिल

हर साल दो लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं. 26,699 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), 13886 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और 922 पीजी डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश के लिए कैंडिडेट्स को नीट पीजी परीक्षा पास करनी होती है.

नीट पीजी 2025 परीक्षा पैटर्न

नीट पीजी परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 800 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नपत्र 5 सेक्शन में बंटा होगा. मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग के तौर पर एक अंक काटा जाएगा.

Advertisements