हैदराबाद: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने NEET UG रिजल्ट 2024 के परिणाम को अपलोड कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए ने रिजल्ट शहर, केंद्र के हिसाब से जारी किया है.
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट- exam.nta.ac.in/NEET/ पर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट neet.ntaonline.in पर भी चेक किए जा सकते हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बता दें कि 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को 20 जुलाई दोपहर 12 बजे तक NEET UG के नतीजे घोषित करने का आदेश दिया था. सर्वोच्च न्यायालय ने एजेंसी से कहा था कि वह परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के अंक अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे, लेकिन छात्रों की पहचान उजागर न करे.
बता दें कि गुरुवार को NEET UG पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा एम्स पटना से चार मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किए जाने के बाद, एम्स पटना के निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि अगर छात्र दोषी पाए जाते हैं, तो मेडिकल संस्थान कार्रवाई करेगा.
गौरतलब है कि इस साल, NTA NEET UG परीक्षा 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नीट यूजी के नतीजे 4 जून 2024 को घोषित किए गए. प्रभावित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा 23 जून को आयोजित की गई और इसके नतीजे 30 जून 2024 को घोषित किए गए. इस साल मुख्य परीक्षा में करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए और 1,563 उम्मीदवार दोबारा परीक्षा में शामिल हुए.