NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी 2025 का रिजल्ट 14 जून को जारी किया गया था और अब मेडिकल कॉलेज में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने मई में हुई परीक्षा पास की है, वे अब 21 जुलाई से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. काउंसलिंग चार राउंड में होगी, जिसमें Mop-Up और Stray Vacancy राउंड भी शामिल हैं. AIIMS, JIPMER, BHU, AMU और ESIC जैसे बड़े संस्थानों की 100% सीटें MCC की काउंसलिंग में शामिल होंगी.
कौन ले सकता है हिस्सा?
सिर्फ वही उम्मीदवार जो NEET UG 2025 परीक्षा पास कर चुके हैं.
इन कॉलेजों की सीटें शामिल होंगी
सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 15% AIQ सीटें
AIIMS, JIPMER, BHU, AMU, ESIC की 100% सीटें
AFMC और ESIC IP कोटा
केंद्रीय और डीम्ड यूनिवर्सिटीज की सीटें
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
होम पेज में “UG Medical Counselling” सेक्शन में जाएं.
NEET UG 2025 क्रेडेंशियल से लॉगिन करें.
फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें.
कॉलेज और कोर्स चुनकर चॉइस लॉक करें.
कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
कॉलेजों के लिए जरूरी निर्देश
MCC ने सभी भाग लेने वाले कॉलेजों को निर्देश दिया है कि काउंसलिंग के दौरान सभी छुट्टियों को वर्किंग डे माना जाए, चाहे वो शनिवार, रविवार या कोई सार्वजनिक अवकाश हो.
छात्रों को के लिए सलाह
किसी भी अपडेट के लिए mcc.nic.in पर नजर बनाए रखें. काउंसलिंग की हर स्टेज पर समय से अपडेट रहना जरूरी है.
NEET UG 2025 काउंसलिंग राउंड 1: प्रमुख तिथियां
एनएमसी द्वारा सीट मैट्रिक्स वेरिफिकेशन: 18 से 19 जुलाई, 2025
पंजीकरण एवं शुल्क भुगतान: 21 जुलाई से 28 जुलाई, 2025 (दोपहर 12 बजे तक)
भुगतान विंडो बंद होने की तिथि: 28 जुलाई, 2025 (दोपहर 3 बजे तक)
विकल्प भरना: 22 जुलाई से 28 जुलाई, 2025 तक
चॉइस लॉकिंग: 28 जुलाई, 2025 (शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक)
सीट आवंटन प्रक्रिया: 29 जुलाई से 30 जुलाई, 2025 तक
पहले दौर का परिणाम: 31 जुलाई, 2025
संस्थानों को रिपोर्टिंग: 1 अगस्त से 6 अगस्त, 2025 तक
संस्थान डेटा वेरिफिकेशन: 7 अगस्त से 8 अगस्त, 2025
ROUND 2 COUNSELLING SCHEDULE
सीट मैट्रिक्स वेरिफिकेशन: 9 से 11 अगस्त, 2025
पंजीकरण और भुगतान: 12 अगस्त से 18 अगस्त, 2025 तक
भुगतान की अंतिम तिथि: 18 अगस्त, 2025 (दोपहर 3 बजे तक)
विकल्प भरना: 13 अगस्त से 18 अगस्त, 2025 तक
चॉइस लॉकिंग: 18 अगस्त, 2025 (शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक)
सीट आवंटन: 19 अगस्त से 20 अगस्त, 2025
परिणाम घोषणा: 21 अगस्त, 2025
संस्थानों को रिपोर्टिंग: 22 अगस्त से 29 अगस्त, 2025 तक
संस्थान डेटा वेरिफिकेशन : 30 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक
MOP-UP ROUND 3 SCHEDULE
सीट मैट्रिक्स वेरिफिकेशन: 2 सितंबर, 2025
पंजीकरण और शुल्क भुगतान: 3 सितंबर से 8 सितंबर, 2025 तक
भुगतान की अंतिम तिथि: 8 सितंबर, 2025 (दोपहर 3 बजे तक)
विकल्प भरना: 3 सितंबर से 8 सितंबर, 2025 तक
चॉइस लॉकिंग: 8 सितंबर, 2025 (शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक)
सीट आवंटन: 9 सितंबर से 10 सितंबर, 2025
परिणाम घोषणा: 11 सितंबर, 2025
संस्थानों को रिपोर्टिंग: 12 सितंबर से 18 सितंबर, 2025 तक
संस्थान डेटा वेरिफिकेशन: 19 सितंबर से 21 सितंबर, 2025 तक
स्ट्रे वैकेंसी राउंड शेड्यूल
ओटीपी-आधारित सीट मैट्रिक्स वेरिफिकेशन: 20 सितंबर, 2025
पंजीकरण और भुगतान: 22 सितंबर से 24 सितंबर, 2025 तक
भुगतान की अंतिम तिथि: 24 सितंबर, 2025 (शाम 6 बजे तक)
विकल्प भरना: 22 सितंबर से 25 सितंबर, 2025 तक
चॉइस लॉकिंग: 24 सितंबर (रात 8 बजे) से 25 सितंबर (सुबह 8 बजे)
सीट आवंटन: 25 सितंबर से 26 सितंबर, 2025
परिणाम घोषणा: 27 सितंबर, 2025
संस्थानों को रिपोर्टिंग: 27 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2025 तक