Left Banner
Right Banner

नीट यूजी 2025: सहारनपुर के तन्मय जग्गा ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक 74

Uttar Pradesh: सहारनपुर टेस्ट प्रिपरेशन सेवाओं में देश के अग्रणी संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड (एईएसएल) ने गर्व के साथ घोषणा की है कि नीट यूजी 2025 की अत्यंत प्रतिस्पर्धी परीक्षा में सहारनपुर शाखा के तीन छात्रों ने शानदार सफलता प्राप्त की है.

यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और एईएसएल द्वारा प्रदान की गई उच्च स्तरीय कोचिंग का प्रतिफल है. परीक्षा परिणाम आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी किए गए. सहारनपुर शाखा के टॉप प्रदर्शन करने वाले छात्र:तन्मय जग्गा – ऑल इंडिया रैंक (AIR) 74शहवार आलम – AIR 360रा घव गर्ग – AIR 1037 इन उपलब्धियों ने सहारनपुर शाखा की शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्र-केंद्रित शिक्षा प्रणाली को प्रमाणित किया है। ये सभी छात्र एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम से जुड़े थे, जिसे विशेष रूप से नीट जैसी कठिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय आकाश की मजबूत शिक्षण पद्धति, स्पष्ट कॉन्सेप्ट और नियमित अभ्यास को दिया.

उन्होंने कहा, “आकाश के बिना यह सफलता संभव नहीं थी। यहां के स्टडी मैटेरियल, अनुभवी शिक्षकों और व्यक्तिगत मार्गदर्शन ने हमें जटिल विषयों को आसानी से समझने में मदद की।”एईएसएल के रीजनल डायरेक्टर श्री डी. के. मिश्रा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “नीट यूजी 2025 में हमारे छात्रों की असाधारण सफलता बेहद प्रशंसनीय है। इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था, ऐसे में टॉप रैंक हासिल करना बड़ी उपलब्धि है। यह सफलता छात्रों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और हमारी शिक्षण टीम की लगन का परिणाम है.

Advertisements
Advertisement