NEET UG 2025: इस दिन जारी हो सकता है नीट यूजी एडमिट कार्ड, 4 मई को होगी परीक्षा

NTA NEET UG Admit Card 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 4 मई को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में अब बहुत कम समय बचा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) फिर से पुराने पैटर्न पर नीट यूजी कराने की तैयारी कर रही है. एजेंसी ने परीक्षा के लिए एडवांस इंटिमेशन स्लिप भी जारी कर दी है, एनटीए अब जल्द ही NEET 2025 का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है.

Advertisement

NEET UG Admit Card 2025: कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

पिछले पैटर्न के अनुसार, एनटीए अमुमन नीट यूजी परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है. परीक्षा 4 मई को होगी, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि एनटीए 1 मई को नीट यूजी का एडमिट कार्ड जारी कर सकती है. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

How to Download NEET UG Admit Card: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, NEET UG 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करना होगा.
स्टेप 4: सही ढंग से डिटेल्स दर्ज करने के बाद, “साइन इन” पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका NEET एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: भविष्य में उपयोग के लिए एडमिट कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

NEET UG Exam Date 2025: 4 मई को होगी परीक्षा
नीट यूजी एग्जाम 4 मई 2025 को निर्धारित है और यह 13 क्षेत्रीय भाषाओं में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इसके साथ परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किए जाएंगे. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने नीट यूजी परीक्षा में निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल बढ़ाने का आग्रह किया है.

बता दें कि उम्मीदवारों को 180 मिनट के भीतर 180 अनिवार्य प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. साथ ही COVID-19 के दौरान शुरू किए गए सेक्शन के बीच चयन करने का विकल्प बंद कर दिया गया है.

Advertisements