NEET UG Counselling 2025 Seat Allotment Result: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी (MCC) नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का रिजल्ट 11 अगस्त यानी कल जारी करेगी. छात्र एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए छात्रों को अपनी एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. पहले रिजल्ट की घोषणा 9 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन एमसीसी ने इसकी डेट बदल दी थी और 11 जुलाई कर दी थी. एमसीसी ने शेड्यूल में जो बदलाव किया था, उसके मुताबिक छात्रों के लिए अपनी पसंद भरने और उसे लॉक करने की आखिरी डेट 9 अगस्त निर्धारित की गई थी.
दरअसल, एनआरआई/सीडब्ल्यू उम्मीदवारों के कई अनुरोधों और चल रहे अदालती मामलों के कारण एमसीसी ने विकल्प भरने और विकल्प लॉक करने की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला किया था, लेकिन अब विकल्प भरने की डेट खत्म हो गई है. अब रिजल्ट की बारी है.
कैसे चेक कर सकेंगे सीट अलॉटमेंट रिजल्ट?
- सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज से नीट यूजी काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें.
- उसके बाद राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने NEET UG रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
- एडमिशन के लिए NEET UG काउंसलिंग 2025 राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
18 अगस्त तक कॉलेजों में करना होगा रिपोर्ट
पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक, मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन कराना होगा और 18 अगस्त तक एडमिशन के लिए निर्धारित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा. इसके बाद कॉलेज 19 से 20 अगस्त के बीच छात्रों के डेटा का वैरिफिकेशन करेंगे और उसके बाद उनकी सीटें पक्की करेंगे. एमसीसी ने बाद में जो संशोधित शेड्यूल जारी किया था, उसमें रिपोर्टिंग की समय-सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
MBBS की कितनी सीटों पर एडमिशन?
देशभर के सरकारी, प्राइवेट और अन्य मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1 लाख 15 हजार से भी अधिक सीटें हैं. इनमें 15 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया कोटा के तहत आने वाले 775 मेडिकल कॉलेजों के लिए रिजर्व हैं. इन संस्थानों में 400 से अधिक सरकारी कॉलेज, 32 प्राइवेट कॉलेज, 13 सरकारी (सोसाइटी) कॉलेज, 44 सोसाइटी द्वारा संचालित कॉलेज और 250 से अधिक ट्रस्ट द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.