Left Banner
Right Banner

NEET UG की काउंसलिंग रोकी गई, आज से शुरू होनी थी प्रक्रिया, अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इंतजार

NEET UG काउंसलिंग अगले सूचना मिलने तक नहीं होगी. MBBS और BDS अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज की एडमिशन प्रक्रिया के लिए छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. हालांकि, NEET UG काउंसलिंग आयोजित करने वाली कमेटी मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से अभी काउंसलिंग में देरी के पीछे की वजह नहीं बताई गई है. MCC जल्द ही नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दे सकती है.

दरअसल, नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया आज (6 जुलाई 2024) से शुरू होने की संभावना थी. अब इसे अगले आदेश तक काउंसलिंग रोक दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारी नीट यूजी पर 8 जुलाई को अदालत की सुनवाई का इंतजार करना चाहते हैं. शीर्ष अदालत 8 जुलाई को कई याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है, जिनमें 5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं.

इससे पहले नीट यूजी पेपर लीक और अनियमितताओं को देखते हुए पहले 11 जून को और फिर 20 जून को नीट यूजी काउंसलिंग पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं. दोनों बार कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. बेंच ने कहा था कि हम ऐसा नहीं कर रहे हैं, अगर परीक्षा जारी रही तो काउंसलिंग भी जारी रहनी चाहिए, चिंता न करें.

सुप्रीम कोर्ट में करीब पौने दो महीने के ग्रीष्मावकाश के बाद 8 जुलाई से फिर से सामान्य कामकाज शुरू होगा. इस अवधि में नीट यूजी परिणाम 2024 के खिलाफ कई छात्रों, कोचिंग संस्थानों ने खिलाफ याचिकाएं दायर की हैं. सोमवार को पेपर लीक और परीक्षा रद्द पर बहस होगी.

इन याचिकाओं में कुछ में याचिकाकर्ताओं ने पेपर लीक का आरोप लगाया है तो कुछ ने पूरी परीक्षा रद्द करने और मेडिकल प्रवेश परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की गुहार लगाई है. कुछ ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के संचालन की जांच करने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement