Vayam Bharat

NEET-UG की काउंसलिंग 14 अगस्त से होगी शुरू, 710 मेडिकल कॉलेजों की 1 लाख से ज्यादा सीटें भरी जाएंगी

NEET UG की काउंसलिंग की तारीख आ गई है. एमसीसी ने नोटिस जारी कर बताया है कि नीट यूजी के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी. हालांकि, काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी.

Advertisement

नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के सचिव डॉ. बी. श्रीनिवास ने बताया कि काउंसलिंग के जरिए देशभर के 710 मेडिकल कॉलेजों की लगभग 1.10 लाख सीटें भरी जाएंगे. साथ ही नर्सिंग सीट और आयुष सीट के अलावा 21 हजार BDS सीटों के लिए भी काउंसलिंग होगी.

MCC ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीट और सभी AIIMS, JIPMER पॉन्डिचेरी की 100 फीसदी सीट, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और डीम्ड यूनिवर्सिटी की 100 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग करेगी.

NEET UG के संशोधित परिणाम में 17 टॉपर्स हैं, जबकि पहले 61 टॉपर्स थे. परीक्षा के लिए कुल 24,06,079 ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 23,33,162 उपस्थित हुए थे. NTA ने बताया कि पास होने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 13,15,853 है.

NEET UG काउंसिलिंग में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स को क्लास 10th एवं 12th की मार्कशीट और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), वैध पहचान प्रमाण, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, स्कैन किये हुए हस्ताक्षर, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की आवश्यकता होगी. ऐसे में अगर आपके पास कोई भी दस्तावेज कम है तो अभी से उसको तैयार करवा लें.

Advertisements