बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया जीएमसीएच में सोमवार को एक बार फिर लापरवाही और कुव्यवस्था का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने जिलेभर में चर्चा और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, बेतिया-नौतन रोड स्थित पालम सिटी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा.
आरोप है कि अस्पताल कर्मियों ने शव को स्ट्रेचर या उचित व्यवस्था के बजाय सीढ़ियों पर घसीटकर पोस्टमार्टम कक्ष तक पहुंचाया. यही दृश्य वीडियो में कैद होकर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. इस घटना ने जीएमसीएच की कार्यशैली और संवेदनहीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अस्पताल प्रशासन ने इस मामले पर टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि बेतिया जीएमसीएच में कुव्यवस्था और लापरवाही के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार मामला मृतक के साथ अमानवीय व्यवहार का है, जिसने स्थानीय लोगों की भावनाओं को झकझोर दिया है. अब देखना होगा कि वरीय अधिकारी इस घटना पर क्या कार्रवाई करते हैं.