Left Banner
Right Banner

आगर मालवा जिला अस्पताल में लापरवाही: खुले में फेंका हानिकारक बायो मेडिकल वेस्ट

 

मध्य प्रदेश : आगर मालवा जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां पर अस्पताल प्रबंधन ने हॉस्पिटल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को अस्पताल परिसर में ही नवनिर्मित बिल्डिंग के पीछे फेंक दिया. शिकायत मिलने पर प्रभारी सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका पंचनामा बनाकर कचरे को हटाने की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को सूचित कर दिया.

 

खुले में फेंका हानिकारक बायो मेडिकल वेस्ट

जिला अस्पताल में प्रतिदिन भारी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट निकलता है. इस वेस्ट का निस्तारण करने के लिए इसे एक वाहन में रखकर सुरक्षित तरीके से शहर के बाहर भेजा जाता है, लेकिन लापरवाह अस्पताल प्रशासन द्वारा ये मेडिकल वेस्ट जिला अस्पताल परिसर में ही खुले मे फेंक दिया गया. पास के एक निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मजदूरों तक जब उसकी दुर्गंध पहुचीं तो उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से की.

जहरीले कचरे को खा रहे थे छुट्टा जानवर

आगर मालवा प्रभारी सीएमएचओ डॉ. मनीष कुरील जब मौके पर जांच करने पहुंचे, तो वहां पर भारी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट पाया. वहां पर कई छुट्टा गायें उस कचरे को खा रही थीं. इसके बाद सीएमएचओ ने कचरे से अधिक हानिकारक वेस्ट जैसे इंजेंक्शन, नीडिल, खून के कपड़े, आईसीयू का वेस्ट को सफाई कर्मचारियों से एकत्रित करवाया.

 

डॉ. मनीष कुरील ने जानकारी में बताया 

हमें एक सामाजिक कार्यकर्ता ने फोन करके इसकी जानकारी दी थी. यह बायो मेडिकल वेस्ट हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग के पास में पड़ा है. इसका पंचनामा बना दिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को सूचित किया जाएगा.”

Advertisements
Advertisement