यूपी : बोर्ड परीक्षा के दौरान अनियमितताओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कड़ा कदम उठाते हुए हाथरस जिले के सात प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी से हटाते हुए काली सूची में डाल दिया गया है. और डिबार शिक्षकों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस (DIOS) कार्यालय को भेज दी गई है, जिससे यह शिक्षक अब बोर्ड परीक्षा से संबंधित किसी भी कार्य में शामिल नहीं हो सकेंगे.
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होनी हैं, हाथरस जिले में यह परीक्षा 97 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.इस बार लगभग 45,000 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है, वहीं परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
डिबार किए गए शिक्षक और प्रधानाचार्य माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार श्रीमती श्रृंगारी देवी इंटर कॉलेज, नानऊ सादाबाद के केंद्र व्यवस्थापक को 2025 से 2027 तक डिबार किया गया है, नालंदा इंटर कॉलेज, वासदत्ता के केंद्र व्यवस्थापक को 2024 से 2025 तक डिबार किया गया है, जनता आदर्श इंटर कॉलेज, रूहेरी के प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक को 1999 से स्थायी रूप से डिबार किया गया है.
उच्च माध्यमिक विद्यालय, ऊचागांव रसमई के प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक को 1999 से स्थायी रूप से डिबार किया गया है, महाराणा प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुजावलपुर के प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक को 1999 से स्थायी रूप से डिबार किया गया है, जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुरसान के प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक को 1999 से डिबार किया गया है, होडिल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतिभानपुर के प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक को 1999 से स्थायी रूप से डिबार किया गया है.
जिला विद्यालय निरीक्षक संतप्रकाश ने बताया कि डिबार किए गए शिक्षकों की सूची प्राप्त हो गई है और उन्हें परीक्षा संबंधी किसी भी कार्य में शामिल नहीं किया जाएगा.परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है, जिससे नकल और अन्य अनियमितताओं को रोका जा सके.