बोर्ड परीक्षा में लापरवाही…सारंगढ़-बिलाईगढ़ के DEO निलंबित:पूर्व प्रभारी से अभद्रता कर धमकी दी; रायगढ़ डीईओ को मिला अतिरिक्त प्रभार

छत्तीसगढ़ सरकार ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पटेल पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। पटेल ने मार्च में आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान अनुचित काम किए।

पटेल ने कलेक्टर की अनुमति के बिना उड़नदस्ता दल में बदलाव किए। साथ ही पूर्व प्रभारी डीईओ के साथ अभद्रता की और उन्हें धमकी दी। कलेक्टर ने इस मामले में पटेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

पटेल का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम-1965 का उल्लंघन है। निलंबन के दौरान पटेल का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय, बिलासपुर रहेगा।

उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। सारंगढ़-बिलाईगढ़ का अतिरिक्त प्रभार रायगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है।

Advertisements