मरवाही वनमंडल में ग्रीन क्रेडिट योजना में लापरवाही: खोडरी परिक्षेत्र अधिकारी निलंबित

मरवाही (छत्तीसगढ़): मरवाही वनमंडल के खोडरी परिक्षेत्र में ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत गंभीर लापरवाही और मनमानी का मामला सामने आने के बाद परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है. यह कड़ी कार्रवाई बिलासपुर वृत्त के मुख्य वनसंरक्षक (CCF)प्रभात मिश्रा ने की है.

जानकारी के मुताबिक, 24 अगस्त 2025 को खोडरी परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 2210 साधवानी 15 हेक्ट. क्षेत्र में ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत किए गए वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में कई अनियमितताएं उजागर हुईं। पौधों को मानक दूरी पर नहीं लगाया गया था और केवल 2 इंच से 1 फीट ऊंचाई के पौधों का ही रोपण किया गया। परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव पर रोपड़ तकनीक पर नियंत्रण न रखने और अपने शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है. छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई. आदेश के अनुसार, मनीष श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि में उन्हें अचानकमार टाइगर रिजर्व, लोरमी निर्धारित किया गया है. निलंबन के बाद खोडरी परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार वन परिक्षेत्र अधिकारी पेंड्रा, ईश्वरी प्रसाद खूंटे को सौंपा गया है.

यह कार्रवाई ग्रीन क्रेडिट योजना के प्रति गंभीरता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

 

Advertisements
Advertisement