विवेचना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, एसपी साउथ ने दिए एक सप्ताह में निपटारे के निर्देश

बरेली : एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बुधवार को मीरगंज थाने का निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान एसपी साउथ ने कैंपस में बन रहे बैरिको की जांच की और कार्यदाई संस्था को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. बैरिक की जांच के बाद अंशिका वर्मा ने थाने के समस्त उपनिरीक्षकों की बैठक की और उनको एक सप्ताह मे विवेचना को समाप्त करने के निर्देश दिए.

Advertisement

उपनिरीक्षकों की मीटिंग के बाद एसपी ने थाने के अभिलेख चेक किया. करीब चार घंटे तक एसपी साउथ अंशिका वर्मा थाने मे रही.इस दौरान उनके साथ सीओ अंजनी कुमार तिवारी,थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह,इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र कुमार सिंह ,कस्बा इंचार्ज यतेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे.

 

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि बुधवार को उन्होंने मीरगंज थाने का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने थाना मीरगंज में निर्माण कराए जा रहे हैं 40 व्यक्तियों की क्षमता का बैरिक और दूसरा चार कमरों का विवेचना कक्ष जो बनाया जा रहा है उनके द्वारा दोनों का निरीक्षण किया गया.

बैरिक मे कुछ बिजली फिटिंग ,फायर सेफ्टी जनरल फिनिशिंग के संबंध में जे ई पीडब्ल्यूडी को उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं. बारिक के निर्माण में पीडब्ल्यूडी इसकी कार्यदाई संस्था है विभाग को पंद्रह दिन का समय दिया गया है कि उनके द्वारा कार्य को पूर्ण कर लिया जाए.

थाने पर विवेचनाओं की समीक्षा की गई है सभी जांच अधिकारियो को विवेचना निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. जिसके बाद उनके द्वारा विवेचना की पुनः समीक्षा करते हुए निस्तारण कराया जाएगा।उनके द्वारा थाने के अभिलेखों को चेक किया गया है जो भी अभिलेखों में कमियां पाई गई है उसको एक सप्ताह के अंदर दूर करने के निर्देश दिए गए है.

आने वाले दिनों मे त्योहारों को देखते हुए दो दिन पहले पूरे जिले के थानों मे पीस कमेटी की मीटिंग वर्चुअल मीटिंग कराई गई थी दुबारा एक हफ्ते बाद फिर पीस कमेटी की मीटिंग की जाएगी और जो भी विवाद होगा उसका निस्तारण कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि फरियादी की शिकायत को पुलिस सुने और सही जांच करने के बाद आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.

Advertisements